फिल्म की कहानी धन से ज्यादा आकर्षित करती हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

Ittefaq movie review: Sidharth Malhotra, Sonakshi Sinha is a decent crime thriller

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा छह साल के अपने लंबे कैरियर में एक रोमांटिक कॉमेडी, एक थ्रिलर, खेल पर आधारित एक फिल्म और हत्या की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म में नजर आ चुके हैं और अभिनेता का कहना है कि फिल्मों का उनका चयन साफ बताता है कि वे अच्छी कहानी के पीछे रहते हैं।

मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा छह साल के अपने लंबे कैरियर में एक रोमांटिक कॉमेडी, एक थ्रिलर, खेल पर आधारित एक फिल्म और हत्या की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म में नजर आ चुके हैं और अभिनेता का कहना है कि फिल्मों का उनका चयन साफ बताता है कि वे अच्छी कहानी के पीछे रहते हैं। अभिनेता ने बताया कि वह हमेशा अपने कैरियर में कुछ नया करना चाहते हैं और फिल्मी दुनिया में अपने सफर से वह संतुष्ट हैं।

सिद्धार्थ ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘इस समय में किसी फिल्म से मिलने वाले मेहनताने से ज्यादा कहानी के प्रति लालायित रहता हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अगर आपकी फिल्मोग्राफी दिलचस्प है और उसमें कई आयाम है तो वह बेशक अच्छा प्रदर्शन करे या नहीं करे , लेकिन जो चीज मायने रखती है वो यह है कि आपने किसी नयी चीज की खोज की।’’ 32 वर्षीय अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि अच्छा पैसा कमाना उनका कभी लक्ष्य नहीं था।

सिद्धार्थ की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘इत्तेफाक’ को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि अभिनेता ने कहा कि वह जानते हैं कि यह फिल्म ‘100 करोड़ रूपये के क्लब’ में शामिल नहीं होगी।‘ इत्तेफाक’ 1969 में आयी फिल्म का रीमेक है जिसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़