करिश्मा के फिल्में देख जुड़वा 2 के तैयारी कर रहीं जैकलीन

[email protected] । Feb 25 2017 1:58PM

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ‘जुड़वा 2’ फिल्म में करिश्मा कपूर वाला किरदार निभाने जा रही हैं और वह करिश्मा के जैसा अभिनय करने के लिए उनकी फिल्में देख रही हैं।

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ‘जुड़वा 2’ फिल्म में करिश्मा कपूर वाला किरदार निभाने जा रही हैं और वह करिश्मा के जैसा अभिनय करने के लिए उनकी फिल्में देख रही हैं। ‘जुड़वा’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और इसमें सलमान खान दोहरी भूमिका में नजर आए थे।यह पूछे जाने पर कि क्या करिश्मा से उसे भूमिका निभाने के लिए कोई सलाह मिली है तो जैकलीन ने बताया, ‘‘नहीं, करिश्मा से मुझे कोई सलाह नहीं दी। लेकन मैं उनकी कई फिल्में देख रही हूं। वह एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं।’’ 

केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जैकलीन मीडिया से मुखातिब हो रही थीं। ‘जुड़वा 2’ में वरूण धवन, सलमान के जगह पर दिखेंगे जबकि तापसी पन्नू, रंभा के चरित्र को जीवंत करेंगी। इससे पहले जैकलीन और वरूण अपने भाई रोहित की फिल्म ‘ढिशुम’ में साथ नजर आए थे। यह पहली बार है जब वे तापसी के साथ नजर आएंगे। ‘जुड़वा 2’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं और इसके सितंबर में रिलीज होने की संभावना है। इसके अलावा जैकलीन इस साल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘रिलोड’ में नजर आएंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़