अभिनेता कमल हासन ने सूदखोरी के प्रचलन पर चिंता जताई

Kamal Haasan expressed concern over the practice of usurpation

वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन ने सूदखोरी के प्रचलन पर चिंता जताई और कहा कि इसने किसानों और फिल्म उद्योग समेत विभिन्न तबकों को प्रभावित किया है।

चेन्नई। वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन ने सूदखोरी के प्रचलन पर चिंता जताई और कहा कि इसने किसानों और फिल्म उद्योग समेत विभिन्न तबकों को प्रभावित किया है। हासन तमिल फिल्म निर्माता अशोक कुमार की कथित खुदकुशी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने मदुरै के एक फाइनेंसर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। कुमार ने उससे कर्ज लिया था जिस पर उसने बहुत ज्यादा ब्याज वसूला और इसके लिए कुमार को प्रताड़ित भी किया।

63 वर्षीय अभिनेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कानून और सिनेमा उद्योग को अधिक ब्याज वसूलने की क्रूरता को खत्म करना चाहिए जो किसानों से लेकर सिनेमा के पेशवरों को प्रभावित करता है जिन्हें अमीर समझा जाता है।’’ अशोक कुमार की ‘‘असमय मृत्यु’’ जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। ‘विश्वरूपम’ के स्टार ने मृतक के परिवार के साथ अपनी हमदर्दी जताई। पुलिस ने कहा था कि कुमार ने कल अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें फिल्म फाइनेंसर को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़