कनिका कपूर का पांचवा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव, परिवारवालों ने लगाया हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप

a
रेनू तिवारी । Mar 31 2020 9:38PM

सिंगर कनिका कपूर का पांचवा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। पांचवा कोरोना टेस्ट आने के बाद कनिका के परिवारवालों ने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल पर सही से देखभाल न करने का आरोप लगाया है।

सिंगर कनिका कपूर का पांचवा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। पांचवा कोरोना टेस्ट आने के बाद कनिका के परिवारवालों ने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल पर सही से देखभाल न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ने कहा आखिरकार कनिका कपूर के इलाज में इतना वक्त क्यों लग रहा है। परिवारवालें अस्पताल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इससे पहले चार कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में कहा जा रहा है  कि कोरोना का संक्रमण अभी भी कनिका के शरीर में हैं।

इसे भी पढ़ें: कनिका कपूर की हेल्थ को लेकर लखनऊ के पीजीआई के डॉक्टर ने जारी किया ये बयान

कनिका पिछले 12 दिनों से संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस यानी कि लखनऊ के पीजीआई  में भर्ती हैं। मीडिया में उनकी बिगड़ती तबियत के बारे में तमाम जानकारी सामने आ रही थी लेकिन अस्पताल के डायरेक्टर ने कनिका की खराब तबियत को लेकर सभी खबरों को अफवाह बताया।

इसे भी पढ़ें: नहीं हो रहा कनिका कपूर की सेहत में सुधार, परिवारवालों को याद करके लिखा इमोशनल पोस्ट

कनिका की हेल्थ को लेकर आयी मीडिया में अफवाहों के बाद संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGIMS) के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान ने अपने सोशल मीडिया पर कनिका से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करते हुए मीडिया में आयी सभी खबरों को खारिज कर दिया है।

डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान के हवाले से ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है क‍ि उनकी हालत बेहतर और स्‍थ‍िर बनी हुई है। इसके साथ ही ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि वह अब नॉर्मल खाना-पीना ले रही हैं। इसके अलावा डॉक्टरों ने कनिका कपूर के खराब कंडीशन को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया है।

आपको बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थी। लंदन से आने के बाद वह कई पार्टी और समारोह में शामिल हुआ थी। कोरोना वायरस का संक्रमण है इस बात की जानकारी छुपाने और पार्टी में शामिल होने पर उनकी काफी आलोचना भी की गई। कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शिकायत भी दर्ज करवायी गयी। 20 मार्च को ये बात सामने आयी की कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं। तब से वह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि पीजीआई में भर्ती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़