कैंडल सॉन्ग से मुश्किल वक्त में लोगों को प्रेरित करने की कोशिश कर रही हूं : माधुरी दीक्षित

ss
रेनू तिवारी । May 29 2020 11:07AM

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने ‘‘कैंडल’’ गीत के साथ हाल ही में गायिकी में हाथ आजमाया है और उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को अच्छा महसूस कराना चाहती हैं। अभिनेत्री-प्रोड्यूसर ने कहा कि यह गीत उम्मीद और सकारात्मकता के बारे में है।

बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया है कि उनके बच्चे आमतौर पर उनकी फिल्में नहीं देखते हैं, लेकिन जब भी जरूरत होती है तो उनके बच्चे एक आलोचक की तरह अपनी राय जरूर देते हैं। एक्ट्रेस अदाकारी के साथ-साथ डांस में भी काफी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। अब लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने एक औऱ हुनर को सामने लाई हैं और उन्होंने हाल ही में "कैंडल" सॉन्ग से अपना सिंगिंग डेब्यु कर लिया है। इस बारे में बॉलीवुड की डांसिंग दिवा का कहना है कि वह कोरोनोवायरस महामारी के समय में लोगों को बेहतर महसूस कराना चाहती हैं। माधुरी ने हाल ही में कैंडल गाया। यह गीत कोरोनोवायरस महामारी के निराशाजनक समय के बीच आशा के बारे में बात करता है।

इसे भी पढ़ें: नुसरत भरूचा ने किया अपनी अगली फिल्म 'छोरी' का ऐलान, डारावनी होगी नई कहानी 

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने ‘‘कैंडल’’ गीत के साथ हाल ही में गायिकी में हाथ आजमाया है और उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को अच्छा महसूस कराना चाहती हैं। अभिनेत्री-प्रोड्यूसर ने कहा कि यह गीत उम्मीद और सकारात्मकता के बारे में है। माधुरी ने एक साक्षात्कार में  से कहा, ‘‘कई लोग हैं जो घर पर बैठ नहीं सकते और वे कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जब मैं उनकी तरफ देखती हूं तो मुझे लगता है कि उनके सामने मेरी परेशानियां कुछ भी नहीं है। मुझे दुख होता है। मैं जितना हो सके उनकी मदद करने की कोशिश करती हूं।’’

इसे भी पढ़ें: बेटी रिद्धिमा का कन्यादान करते हुए ऋषि कपूर की तस्वीर वायरल, देखकर भर आएगा मन

उन्होंने कहा, ‘‘एक कलाकार के तौर पर यह लोगों की मदद करने का तरीका है। मैं इस गीत से प्रेरित करके उनकी मदद करने की कोशिश कर सकती हूं। अगर एक कलाकार के तौर पर मैं उन्हें जिंदगी को लेकर अच्छा महसूस करा सकती हूं तो मैं यह करना चाहूंगी।’’ नृत्य और संगीत हमेशा से माधुरी की जिंदगी का हिस्सा रहा है लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें फिल्मों में अपने करियर और परिवार की जिम्मेदारियों के कारण कभी अपने गायन के कौशल को बेहतर करने का वक्त नहीं मिला। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम उम्र में कदम रखा था और फिर मैं व्यस्त हो गई। उस समय सारा ध्यान अभिनय और नृत्य पर था और गायिकी कहीं पीछे छूट गई। मेरी शादी हुई, बच्चे हुए। मैं अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे अपने लिए वक्त मिला तो मुझे लगा कि शायद यह समय है जब मैं वास्तव में गा सकती हूं। यह अपने आप को व्यक्त करने का एक अन्य तरीका है। मैं भविष्य में और गाना चाहूंगी।’’ अभिनय के क्षेत्र में माधुरी (53) नेटफ्लिक्स पर ड्रामा-थ्रिलर सीरीज से डिजिटल मंच पर पदार्पण करने जा रही हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनने वाले इस कार्यक्रम की शूटिंग हाल ही में लॉकडाउन के कारण रोक दी गई थी। अभिनेत्री आखिरी बार 2019 में आई करण जौहर की फिल्म ‘‘कलंक’’ में दिखाई दी थीं।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़