अपने बोल्ड अवतार से दिलों में आग लगा रहीं हैं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू

Harnaaz Sandhu
एकता । Dec 24 2021 6:29PM

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों के दिलों को धड़काने में लगी हुईं हैं। हरनाज संधू के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डालें तो उनकी बहुत सी बेहतरीन तस्वीरें देखने को मिलेगी।

इस साल भारतीय सुंदरी हरनाज संधू ने मिस डीवा यूनिवर्स 2021 का ख़िताब अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स बनने के बाद से ही हरनाज़ सुर्खियों में बनी हुई हैं। लोग उनकी छोटी से लेकर बड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब बैठे हैं। फिलहाल मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों के दिलों को धड़काने में लगी हुईं हैं। हरनाज संधू के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डालें तो उनकी बहुत सी बेहतरीन तस्वीरें देखने को मिलेगी। हर एक तस्वीर में उनकी खूबसूरती निखरकर दिख रही हैं। आईयें देखते हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की कुछ दिलकश तस्वीरों को-


मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के सिर पर सजा ताज मिस यूनिवर्स कांटेस्ट का अब तक का सबसे महंगा ताज है। संधू को मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा द्वारा ताज पहनाया गया।


हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली भारत की तीसरी महिला हैं। इससे पहले 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और दूसरी बार 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।


मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जितने से पहले हरनाज़ संधू ने मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया था। हरनाज़ संधू ने साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब अपने नाम किया और फेमिना मिस इंडिया 2019 में वह टॉप 12 सेमीफाइनलिस्ट में शामिल थी।


हरनाज संधू का जन्म साल 2000 में पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक जाट सिख परिवार में प्रीतमपाल सिंह संधू और रवींद्र कौर संधू के घर हुआ था।


उन्होंने चंडीगढ़ में शिवालिक पब्लिक स्कूल और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में पढ़ाई की। मिस यूनिवर्स बनने से पहले, संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़