मेरा कार्यक्रम दिलों को छुएगा: फिलमकार महेश भट्ट

फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा है कि उनके आगामी टेलीविजन कार्यक्रम ‘‘नामकरण’’ का उद्देश्य किसी को प्रभावित करना नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों को जीतना है। भट्ट ने कहानी पर आधारित एक कार्यक्रम बनाया है जिससे वह अपने टेलीविजन पारी की शुरूआत कर रहे हैं।

मुम्बई। फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा है कि उनके आगामी टेलीविजन कार्यक्रम ‘‘नामकरण’’ का उद्देश्य किसी को प्रभावित करना नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों को जीतना है। भट्ट ने कहानी पर आधारित एक कार्यक्रम बनाया है जिससे वह अपने टेलीविजन पारी की शुरूआत कर रहे हैं। यह 10 वर्षीय अवनी की कहानी है जो कि एक जिज्ञासु लेकिन दूरदर्शी लड़की है जो ऐसे सवाल उठाएगी जो सामाजिक मानदंडों को चुनौती देंगे।

भट्ट ने कहा, ‘‘हमने किसी को (कार्यक्रम से) प्रभावित करने का नहीं बल्कि दिलों को छूने का प्रयास किया है। वर्तमान समय में जब सभी प्रभावित करने और चकाचौंध का प्रयास करते हैं मैं दिलों को छूने और जुड़ने का प्रयास कर रहा हूं।’’ कार्यक्रम में जानेमाने गायक कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल का एक गाना भी है जिन्होंने सीधी प्रस्तुति भी दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़