क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, NCB को नहीं मिले कोई सबूत

Aryan Khan
Creative Common
अभिनय आकाश । May 27 2022 1:37PM

एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं है। एनसीबी को आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी की तरफ से चार्जशीट पेश की गई है। एनसीबी की तरफ से 6 पन्नों की रिपोर्ट पेश की गई। एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह के एक बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए।

इसे भी पढ़ें: पहले फिल्मों में नहीं आना चाहती थी, लेकिन अब सेट पर सहज महसूस करती हूं : मानुषी छिल्लर

गौरतलब है कि शुरुआती दौर में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वजह से इस केस को हाइप दिया गया और बताया गया कि ये एक बहुत बड़ा गैंग है। पूरा नेटवर्क था जिसमें आर्यन खान शामिल थे। क्रूज में बहुत बड़ी ड्रग्स पार्टी थी। ड्रग्स की रिकवरी की बात कही गई। आर्यन खान के अलावा 18 और लोग थे जिन्हें आरोपी बनाया गया था।  लेकिन इसके बावजूद आर्यन खान समेत छह मुख्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं की गई है। एनसीबी की तरफ से कहा गया कि इन लोगों के खिलाफ किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं। एनसीबी की तरफ से अपने प्रेस नोट में इसे लैक ऑफ एविडेंस बताया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये एक तरह से इनवेस्टिगेशन की बहुत बड़ी नाकामयाबी साबित हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़