इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हर महीने 25 लाख देकर बीवी बनाना चाहता था बिजनसमैन, दर्द बयां कर छलके आंसू

Neetu Chandra
Instagram
निधि अविनाश । Jul 14 2022 3:59PM

मीडिया चैनल बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने कहा, मेरी कहानी एक सफल अभिनेता की विफलता की कहानी है। 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ और इतनी बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद, आज मेरे पास कोई काम नहीं है।

गरम मसाला फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नीतू चंद्रा ने बहुत ही चौकांने वाला बयान दिया है। एक्टर्स ने अपनी पर्सनव लाइफ से संबधित एक बहुत ही हैरान कर देने वाला दावा किया है। हाल ही में एक इटरव्यू के दौरान नीतू ने एक घटना का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि एक बिजनेसमैन ने उसे अपनी वेतनभोगी पत्नी(salaried wife)बनने का ऑफर दिया था। बदले में नीतू को प्रति माह 25 लाख रुपये की पेशकश भी की थी। इतना ही नहीं नीतू ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी बात कि और बताया कि 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ काम करने के बावजूद उनके पास न तो पैसा है और न ही कोई काम। उन्होंने एक ऑडिशन को याद करते हुए बताया कि जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक घंटे के भीतर ही रिजेक्ट कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: Marvel की फिल्म Thor Love And Thunder की उम्मीदों के अनुसार नहीं हुई कमाई, जानें कितना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नीतू चंद्रा का दावा

मीडिया चैनल बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, मेरी कहानी एक सफल अभिनेता की विफलता की कहानी है। 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ और इतनी बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद, आज मेरे पास कोई काम नहीं है। मुझे एक बड़े बिजनेसमैन ने कहा था कि वह मुझे 25 लाख प्रति माह देगा अगर में उसकी वेतनभोगी पत्नी बन जाऊं। मेरे पास न तो पैसे हैं और न ही काम। मुझे चिंता हो गई है, इतना करने के बाद  भी मेरे पास कुछ नहीं है। इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, "एक कास्टिंग डायरेक्टर, काफ़ी बड़ा नाम है लेकिन मैं नाम नहीं बोलना चाहती हूं, ऑडिशन के टाइम पर ही मतलब, एक घंटे के अंदर ही कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि मुझे माफ करो नीतू लेकिन यह काम नहीं कर रहा है। नीतू ने कहा कि मेरा ऑडिशन इसलिए लिया गया ताकि मेरा आत्मविश्वास तोड़ सकें।

इसे भी पढ़ें: कंगना की Emergency का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, पूर्व प्रधानमंत्री के गेटअप में एक्ट्रेस को पहचान हुआ मुश्किल

कौन हैं नीतू चंद्रा?

नीतू चंद्रा ने 2005 में गरम मसाला के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। फिल्म में, उन्होंने एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री ने तब से कई फिल्मों में भी अभिनय किया है जैसे ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री, ओए लकी लकी ओए, अपार्टमेंट, 13 बी अन्य। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म शेफाली शाह, राहुल बोस और सुमीत राघवन के साथ कुछ लव जैसा थी। नीतू ने नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने दो और परियोजनाओं पर भी हस्ताक्षर किए जिनकी घोषणा की जानी बाकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़