Marvel की फिल्म Thor Love And Thunder की उम्मीदों के अनुसार नहीं हुई कमाई, जानें कितना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Thor
flickr free license image
रेनू तिवारी । Jul 14 2022 3:26PM

हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ को भारत में थोर के नाम से जाना जाता है। मार्वल की फिल्म थोर के सभी पार्ट ने भारत सहित पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की है। फिल्म का चौथा पार्ट भी 7 जुलाई को रिलीज हुआ और एक हफ्ते में लगभग 80 करोड़ की कमाई कर चुका है।

हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ को भारत में थोर के नाम से जाना जाता है। मार्वल की फिल्म थोर के सभी पार्ट ने भारत सहित पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की है। फिल्म का चौथा पार्ट भी 7 जुलाई को रिलीज हुआ और एक हफ्ते में लगभग 80 करोड़ की कमाई कर चुका है। कोरोना वायरस के बाद हटे लॉकडाउन के बाद दर्शकों का सिनेमाघरों के प्रति क्रेज कम हुआ है। सिनेमाघरों की जगह लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं इसी कारण हमने पिछले एक साल में देखा कि कोरोना काल से पहले की तरह अब फिल्में कमाई नहीं कर रही हैं। मर्वल की फिल्में रिलीज होने से पहले ही हाउसफुल हो जाती थी। एक हफ्ते में 300 करोड़ का आकंड़ा भी पार कर जाती थी लेकिन थोर लव एंड थंडर इस मामले में हल्की रही। अभी तक फिल्म ने 80 करोड़ का बिजनेस किया है। 

इसे भी पढ़ें: दार्जिलिंग में कभी मोमोज तो कभी पानी पुरी बनाती दिख रहीं ममता बनर्जी, गहरे हैं इसके सियासी मायने

थोर लव एंड थंडर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7

थोर: लव एंड थंडर भारत में किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए पांचवां सबसे बड़ा ओपनिंग डे है। ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी के निर्देशन में मंगलवार को थोड़ी गिरावट देखी गई, क्योंकि इसने 4-4.25 करोड़ की शुद्ध सीमा एकत्र की, जो कुल मिलाकर 74 करोड़ शुद्ध हो गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, "फिल्म को संभवत: सोमवार को ईद के बाद कुछ लाभ हुआ था।

इसे भी पढ़ें: क्या Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया? आ गई है Resident Evil वेब सीरीज, देखने के लिए जान ले यह प्लान

स्टूडियोज की फिल्म थोर: लव एंड थंडर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई थी। हालांकि, कलाकारों के लिए सबसे रोमांचक जोड़ गोर्र द गॉड बुचर के रूप में क्रिश्चियन बेल है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़