ऑस्कर पुरस्कार रजोधर्म पर जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा

oscar-awards-will-help-in-generating-awareness-on-the-empire
यह मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा।’’ ग्रामीण भारत में रजोधर्म विषय पर बनी फिल्म को 91वें अकादमी पुरस्कार में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर मिला है।

कोयंबटूर। ‘पीरीयड: एंड ऑफ सेंटेंस’ को मिले ऑस्कर पुरस्कार से देश में लोगों को रजोधर्म के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी। यह कहना है तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथनम का जिन्होंने कई साल पहले अपने गांव में महिलाओं को सस्ते सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने शुरू किए थे।

इसे भी पढ़ें: ऑस्कर में निक के बालों को संवारती दिखी प्रियंका, न्यूली मैरिड कपल ने जीता सबका दिल

उन्होंने कहा कि यह (रजोधर्म) एक ऐसा विषय है जिस पर लोग कई कारणों से हाथ रखने से डरते हैं, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में। पद्म श्री से सम्मानित मुरुगनाथनम ने कहा, ‘‘ अब इसे पुरस्कार और पहचान मिली है। यह मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा।’’ ग्रामीण भारत में रजोधर्म विषय पर बनी फिल्म को 91वें अकादमी पुरस्कार में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर मिला है।

इसे भी पढ़ें: पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को पहली बार मिला ऑस्कर

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़