दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी गयी

Paid tribute to late actor Rajesh Khanna
[email protected] । Jul 19 2017 3:25PM

बॉलीवुड में अपने जमाने के मशहूर सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत प्रेमियों ने एक संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

भोपाल। बॉलीवुड में अपने जमाने के मशहूर सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत प्रेमियों ने एक संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उपनाम ‘‘काका’’ से प्रसिद्ध राजेश खन्ना की पुण्यतिथि 18 जुलाई को थी। सम्राट साधना सेवा समिति द्वारा आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना अभिनित फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गयी। संस्था के मिलिन मिश्रा और सुनील शुक्रवारे ने आज बताया, ‘‘संस्था प्रतिवर्ष राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कर, महान कलाकार को याद करती है।’’

जूनियर राजेश खन्ना के रूप में मशहूर कलाकार मनोज कुमार ने कार्यक्रम में राजेश खन्ना की तर्ज पर डांस कर लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर गायकों ने राजेश खन्ना के सदाबहार गीत जैसे ये शाम मस्तानी…., ओ मेरे दिल के चैन…., प्यार दिवाना होता है आदि गाये। मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार मशहूर गायक किशोर कुमार की याद में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हर साल 4 अगस्त को संस्था द्वारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़