Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम किया रिवील, दिल छू लेने वाली तस्वीरें भी शेयर की

Parineeti Chopra and Raghav Chadha revealed their son name
Instagram
एकता । Nov 19 2025 1:06PM

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने अपने नवजात बेटे के साथ प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए उसका नाम 'नीर' रखा है। उन्होंने यह नाम एक संस्कृत वाक्य, 'जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् - तत्र एव नीर' के साथ साझा किया और बताया कि 'नीर' का अर्थ शुद्ध, दिव्य और असीम होता है। तस्वीरों में कपल अपने बच्चे के छोटे पैरों को चूमते और प्यार करते हुए दिखाई दे रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने हाल ही में अपने नवजात बेटे के साथ पहली फैमिली तस्वीरें साझा करके फैंस को खुश कर दिया है। इसके साथ ही, इस कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी बेहद अनोखे और आध्यात्मिक तरीके से किया है।

बेटे के नामकरण का अनूठा तरीका

कपल ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा है। इस नाम को साझा करते हुए, उन्होंने एक खूबसूरत संस्कृत वाक्य लिखा, 'जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् - तत्र एव नीर।' इसके साथ ही, परिणीति और राघव ने 'नीर' नाम का अर्थ भी बताया। उन्होंने लिखा, 'हमने उसका नाम 'नीर' रखा है, जिसका मतलब है शुद्ध, दिव्य और असीम।'

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 | Gaurav Khanna आखिरकार अपनी पत्नी Akanksha Chamola से मिले, एडल्ट Kiss वाला मूमेंट हुआ वायरल

प्यार भरे पलों की झलक

शेयर की गई तस्वीरों में कपल अपने बच्चे के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते दिख रहा है। पहली तस्वीर में, परिणीति और राघव दोनों अपने बेटे के छोटे-छोटे पैरों को प्यार से चूमते हुए दिखाई दिए। दूसरी तस्वीर में, परिणीति ने अपने बच्चे के पैर पकड़े हुए हैं, जबकि राघव चड्ढा अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए हैं, जो उनके मजबूत रिश्ते और नए जीवन का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें: Shriya Saran के साथ हो गया बड़ा कांड! मच गया बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप! फैंड को हुई एक्ट्रेस की चिंता

शादी और बच्चे का स्वागत

परिणीति और राघव ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके दो महीने बाद, इस कपल ने 19 अक्टूबर को एक बेटे का स्वागत किया। बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, 'पहले हमारे पास हम दोनों थे, अब हमारे पास सब कुछ है।' कपल ने 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर स्थित द लीला पैलेस में ग्रैंड सेरेमनी में शादी की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़