कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति हुए प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी, अस्पताल से मिली छुट्टी

Prem Chopra and his wife discharged from hospital

जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को मंगलवार को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई। वे सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। दम्पति का इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी।

मुंबई। जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को मंगलवार को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई। वे सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। दम्पति का इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी। दम्पति को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल’ दिया गया था। डॉ. जलील पार्कर ने बुधवार को बताया कि अभिनेता और उनकी पत्नी को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें: फ्यूचर ग्रुप से जुड़ी कंपनियों के शेयर नीचे गिरे, उच्च न्यायालय ने खारिज की यह याचिका

अभिनेता जॉन अब्राहम, उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, निर्माता एकता कपूर, अदाकारा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, सुमोना चक्रवर्ती, दृष्टि धामी, फिल्म निर्माता राहुल रवैल, निर्माता रिया कपूर, उनके पति एवं फिल्म निर्माता-पति करण बुलानी भी हाल ही में संक्रमित पाए गए थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई ने मंगलवार को कोविड-19 के 10,860 नए मामले सामने आए, जो सात अप्रैल, 2021 के बाद सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत भी हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़