मलाला यूसुफजई से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने की मुलाकात

Priyanka Chopra experiences a fan moment as she meets Malala Yousafzai
[email protected] । Sep 21 2017 4:56PM

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई से मुलाकात की और वह उनसे खासी प्रभावित दिखीं।

न्यूयार्क। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई से मुलाकात की और वह उनसे खासी प्रभावित दिखीं। यूनिसेफ की सद्भावना दूत प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर मलाला के साथ एक तस्वीर डाली है और लड़कियों को सशक्त बनाने तथा प्रेरित करने के उनके प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया है। प्रियंका ने युवा मानवाधिकार कार्यकर्ता के साथ हुयी मुलाकात को लेकर अपने प्रशंसकों के लिए एक पोस्ट भी लिखा है।

हाल ही में ट्विटर से जुड़ने वाली मलाला ने भी अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर डाली है और लिखा है, ‘‘यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात की।’’ प्रियंका ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता ग्लोरिया स्टीनेम से भी मुलाकात की। प्रियंका इस समय संयुक्त राष्ट्र में हैं जहां उन्होंने हाल ही में वैश्विक नेताओं को संबोधित किया और सभी से लड़कियों तथा बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें मौका देने की अपील की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़