राहुल बोस को उम्मीद पूर्णा की कहानी दिलों को छुएगी

[email protected] । Mar 28 2017 4:14PM

अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस को उम्मीद है कि उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पूर्णा’ दर्शकों के पसंद आएगी। हिन्दी फिल्म जगत में इस समय महिलाओं पर केन्द्रित काफी फिल्मों का निर्माण हो रहा है।

मुंबई। अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस को उम्मीद है कि उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पूर्णा’ दर्शकों के पसंद आएगी। हिन्दी फिल्म जगत में इस समय महिलाओं पर केन्द्रित काफी फिल्मों का निर्माण हो रहा है। राहुल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में पूर्णा मलावथ नामक एक आदिवासी लड़की की कहानी है जिसने 13 साल की उम्र में एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की लड़की थी। 

राहुल ने बताया, ‘‘कुछ सालों में महिला केन्द्रित, महिलाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता पर फिल्में बनने लगी हैं। ऐसे में निश्चित रूप से अब महिलाओं के साथ फिल्म बनाना और प्रदर्शित करना आसान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आश्वस्त नहीं हूं लेकिन मुझे इतना यकीन है कि लोगों को कहानी पसंद आएगी।’’ 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ के अभिनेता ने कहा कि जीवन पर आधारित फिल्म बनाना अपने तरीके से आसान और मुश्किल दोनों है। अदिति इनामदार फिल्म में पूर्णा का किरदार अदा कर रही हैं। यह फिल्म 31 मार्च को प्रदर्शित होने वाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़