Raja Chaudhary ने Shweta Tiwari को बताया 'अनपढ़', तलाक के आरोपों पर दी सफाई

Shweta Tiwari
Instagram
एकता । Jun 29 2025 7:06PM

आर्थिक पहलुओं पर बात करते हुए, चौधरी ने कहा कि भले ही श्वेता उनसे ज्यादा कमा रही थीं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि औरत का पैसा औरत का पैसा हो गया, अजीब नाटक है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चूंकि श्वेता ने खुद पढ़ाई नहीं की थी, इसलिए पलक के भविष्य की योजना उन्होंने ही बनाई।

हाल ही में एक साक्षात्कार में, टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने अपने तलाक और उन पर लगे शारीरिक शोषण के आरोपों पर बात की। हिंदी रश के साथ बातचीत में, उन्होंने श्वेता पर 'अनपढ़' होने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी के भविष्य की योजना बनाई थी।

चौधरी ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता, तो वह श्वेता से पूछेंगे कि उन्होंने पुलिस को शामिल करने के बजाय उनके मुद्दों को निजी तौर पर क्यों नहीं सुलझाया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि श्वेता के तत्कालीन साथियों ने उनके विवाह को समाप्त करने में एक भूमिका निभाई हो सकती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या श्वेता परिवार की मुख्य कमाने वाली थीं और वह घर पर बच्चे की देखभाल कर रहे थे, चौधरी ने कहा, 'आप ऐसा कह सकते हैं। वह अधिक कमा रही थी, मैं कम कमा रहा था। मैं भी काम कर रहा था, लेकिन क्या इससे कोई फर्क पड़ता है? एक आदमी अपना पूरा जीवन कमाता है - जिस दिन एक महिला कमाती है, उसे लगता है कि यह उसका पैसा है। आदमी तो कभी नहीं कहता ये मेरा पैसा है। औरत का पैसा औरत का पैसा हो गया, अजीब नाटक है। फिर बातें होंगी कि कंधे से कंधा मिलाके चलेंगे, बाराबरी करेंगे, अबे कहां हो बाराबरी के लायक?'

उन्होंने आगे दावा किया कि चूंकि श्वेता ने खुद पढ़ाई नहीं की थी, इसलिए उन्होंने ही पलक के भविष्य की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा, 'तुमने पैसे देखे नहीं, बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है, चावल में रह रहे हो, अचानक से जब पैसे आए तो दिमाग खराब होता है लोगों का। पढ़ाई-लिखाई तुमने की नहीं है, अनपढ़ तुम वैसे हो, झूठे हो। दुनिया जी रही हो, तो जब आप काम करने लगते हो तो व्यक्ति एक जैसा नहीं रहता, वह एक बिजनेसवुमन बन गई।'

राजा चौधरी और श्वेता तिवारी का रिश्ता

राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने 1998 में शादी की और 2000 में उनकी बेटी पलक तिवारी का जन्म हुआ। 2007 में, श्वेता ने शराब और घरेलू हिंसा के आरोपों का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी। उनका तलाक 2012 में पूरा हो गया, जिसके बाद पलक अपनी माँ श्वेता के साथ रह रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़