राजकुमार राव की नई फिल्म तुर्रम खान का बदला नाम

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म “छलांग” 12 जून को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।हंसल मेहता निर्देशित यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में आधारित सामाजिक कॉमेडी है। इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म “छलांग” 12 जून को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। पहले इस फिल्म का शीर्षक “तुर्रम खान” था और यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी। बाद में बदल कर इसका नाम “छलांग” कर दिया गया।
Main aur Nushrat Ab Maarenge Chhalaang! Our next film directed by @mehtahansal sir is now named “Chhalaang”. See you in theatres on 31st Jan, 2020!@ChhalaangFilm @NushratBharucha @mehtahansal @ajaydevgn @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @ADFFilms @LuvFilms @TSeries pic.twitter.com/TnEJZ1oTsg
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 7, 2019
हंसल मेहता निर्देशित यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में आधारित सामाजिक कॉमेडी है। इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के निर्माता अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।
इसे भी पढ़ें: फिल्म The Big Bull से अभिषेक बच्चन की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज
“शाहिद”, “सिटीलाइट्स”, “अलीगढ़” और “ओमेर्ता” जैसी सफल फिल्मों के बाद “छलांग” मेहता और राव की साथ में पांचवीं फिल्म होगी। राव और भरूचा इससे पहले 2010 में आयी फिल्म “लव सेक्स और धोखा” में साथ नजर आए थे।
इसे भी देखें- वो सेक्स वर्कर जिसने डॉन को बनाया भाई, माफिया क्वीन के नाम से हुई थी मशहूर
अन्य न्यूज़












