ब्रिटेन के राजपूत समाज ने ‘पद्मावती’ का बहिष्कार करने की घोषणा की

Rajput Body In UK Launches Boycott Of "Padmavati"

पंजीकृत संस्था ने कहा कि इसने बीबीएफसी को पत्र लिखकर फिल्म के लिए प्रमाणन को वापस लेने की मांग की ताकि ब्रिटेन में इसको रिलीज होने से रोका जा सके।

लंदन। ब्रिटेन के राजपूत समाज ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ का देश में बहिष्कार करने की घोषणा की। ब्रिटिश फिल्म प्रमाणन बोर्ड (बीबीएफसी) द्वारा फिल्म को बिना किसी कट के मंजूरी दिए जाने के बाद राजपूत समाज ने यह घोषणा की। पंजीकृत संस्था ने कहा कि इसने बीबीएफसी को पत्र लिखकर फिल्म के लिए प्रमाणन को वापस लेने की मांग की ताकि ब्रिटेन में इसको रिलीज होने से रोका जा सके।

समाज अपना उद्देश्य ब्रिटेन में राजपूतों के सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करना बताता है। ब्रिटेन के राजपूत समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जडेजा ने कहा, ‘‘यह फिल्म हमारे इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं को तोड़-मरोड़कर पेश करता है और भारत में जब इतने राज्यों ने इसका बहिष्कार किया है, तब फिल्म निर्माता इसे ब्रिटेन में इसे रिलीज कर चालाकी करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म का भारत में काफी विरोध हो रहा है जिसके बाद निर्माताओं ने इसके रिलीज होने की तारीख को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया। ब्रिटेन में फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़