राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ फिर खेल आधारित फिल्म में नजर आएंगे फरहान

rakesh-omprakash-mehra-to-play-with-farhan
[email protected] । Jan 16 2019 4:14PM

फरहान ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘यह बताते हुए काफी खुश हूं कि ‘भाग मिल्खा भाग’ के छह वर्ष बाद, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और मैं ‘तूफान’ में फिर साथ काम करेंगे––यह एक बॉक्सर की दिल छू लेने वाली कहानी है।’’

मुम्बई। अभिनेता फरहान अख्तर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद एक बार फिर निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ खेल आधारित फिल्म ‘तूफान’ में नजर आएंगे। फिल्म में वह एक मुक्केबाज की भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें- फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम से मिलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

फरहान ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘यह बताते हुए काफी खुश हूं कि ‘भाग मिल्खा भाग’ के छह वर्ष बाद, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और मैं ‘तूफान’ में फिर साथ काम करेंगे––यह एक बॉक्सर की दिल छू लेने वाली कहानी है।’’

अख्तर ने लिखा,‘‘उम्मीद है कि आपकी शुभकामनाएं इस नए सफर में हमारे साथ होंगी।’’

इसे भी पढ़ें- सपना चौधरी ने दिल्ली में लॉन्च किया अपनी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर

मेहरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। अभिनेता-निर्देशक ने 2013 में प्रख्यात भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में एकसाथ काम किया था। फिल्म का निर्माण ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और ‘आरओएमपी पिक्चर्स’ के बैनर तले होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़