‘बेफिक्रे’ के लिए रणवीर सिंह सीख रहे हिपहॉप और टैंगो
मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ के लिए ‘हिपहॉप’ और ‘टैंगो’ जैसे डान्स सीख रहे हैं। रणवीर ने मंगलवार शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म है। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि हल्के फुल्के रोमांस के लिए कितनी तैयारी हो रही है लेकिन ऐसा ही है।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘हिपहॉप और टैंगो जैसे कई डान्स मैं थोड़े बहुत सीख रहा हूं। इस फिल्म में मैं अपना नृत्य कौशल दिखाना चाह रहा हूं इसलिए–– देखते हैं। अभ्यास में मैं घंटों लगाता हूं।’’
‘बेफिक्रे’ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और इसमें 30 वर्षीय रणवीर वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस बीच, बाजीराव मस्तानी के अभिनेता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सत्र के उद्घाटन समारोह में भी प्रस्तुति देंगे। रणवीर ने कहा, ‘‘आईपीएल की शुरूआत आठ अप्रैल को हो रही है और यह शानदार शो होगा। इस साल मैंने लगभग सभी अवार्ड समारोहों में प्रस्तुति दी है। मुझे लाइव परफॉर्मेन्स देना पसंद है, इसमें आप ऊर्जावान महसूस करते हैं।’’
अन्य न्यूज़