नसीरद्दीन शाह के साथ फिर से काम करना चाहते हैं रिषि कपूर

रिषि कपूर ने प्रसिद्ध अभिनेता नसीरद्दीन शाह के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है। रिषि कपूर ने उनके साथ वर्ष 1998 में फिल्म ‘‘खेज’’ में काम किया था।

मुंबई। रिषि कपूर ने प्रसिद्ध अभिनेता नसीरद्दीन शाह के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है। रिषि कपूर ने उनके साथ वर्ष 1998 में फिल्म ‘‘खेज’’ में काम किया था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘‘कपूर एंड सन्स’’ में नजर आने वाले 63 वर्षीय रिषि ने कहा कि ‘‘इश्किया’’ के अभिनेता को उनका अभिनय पसंद आया है।

रिषि कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘कपूर एंड सन्स में मेरे अभिनय को लेकर अच्छी राय के लिए आपका धन्यवाद नसीरद्दीन। हमने फिल्म खोज में साथ काम किया था, हमें फिर से एक मौके की जरूरत है। आपको और आपके परिवार को मेरा प्यार। जिंदाबाद।'' पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म ‘‘कपूर एंड सन्स’’ में नसीरद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक ने काम किया था। नसीरद्दीन शाह अपनी पत्नी के साथ इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भी आये थे। शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘कपूर एंड सन्स’’ में आलिया भटट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़