सलमान खान ने जय हो के सह-कलाकार मुकुल देव को श्रद्धांजलि दी

Salman Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

अभिनेता फरहान अख्तर और वरुण धवन ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर देव को श्रद्धांजलि दी। फरहान ने एक पुरानी पोस्ट के साथ लिखा, मुकुल देव के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।

फिल्म अभिनेता सलमान खान ने 2014 की फिल्म जय हो में अपने सह-कलाकार मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। देव को सन ऑफ सरदार , यमला पगला दीवाना और आर...राजकुमार जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उनके भाई राहुल देव ने बताया कि नयी दिल्ली में शुक्रवार रात खराब स्वास्थ्य के कारण उनका निधन हो गया।

अभिनेता का अंतिम संस्कार शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में किया गया। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में सलमान ने जय हो के सेट से देव की एक पुरानी तस्वीर साझा की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे भाई मुकुल, तुम्हारी याद आती है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें।

अभिनेता फरहान अख्तर और वरुण धवन ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर देव को श्रद्धांजलि दी। फरहान ने एक पुरानी पोस्ट के साथ लिखा, मुकुल देव के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। पिछले दो दशकों में जब भी हम मिले, वह सच्ची गर्मजोशी और मुस्कान के साथ मिले। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें भाई। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। धवन ने देव की पहली फिल्म दस्तक के गाने जादू भरी आंखें का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें मुकुल देव।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़