सलमान को फिर आया गुस्सा, गोवा हवाईअड्डे पर प्रशंसक का फोन छीना
दक्षिण गोवा के पूर्व सांसद और प्रदेश भाजपा महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने ट्वीट किया, ‘‘सेलिब्रिटी होने की वजह से लोग और आपके प्रशंसक सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी लेंगे। आपका रवैया और व्यवहार बेहद निंदनीय था। आपको बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।''''
पणजी। गोवा हवाईअड्डे पर सलमान खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक प्रशंसक के व्यवहार से बॉलीवुड अभिनेता इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने उसका फोन ही छीन लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति उस वक्त सलमान के करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता नजर आ रहा है जब अभिनेता हवाईअड्डे से बाहर निकल रहे थे। वीडियो में इससे नाराज सलमान उस व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनते देखे जा सकते हैं, बाद में उस व्यक्ति की पहचान एक एयरलाइंस के लिये काम करने वाले कर्मचारी के तौर पर की गई। हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन जब वीडियो वायरल हो गया तब हमने इस घटना की जांच की और इसकी पुष्टि की।” इस बारे में जब हवाईअड्डा पुलिस निरीक्षक सागर एकोस्कर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
इसे भी पढ़ें: CAA-NRC पर बोली पूजा भट्ट, ''अब आवाज उठाने का वक्त आ गया है''
इस बीच भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने डाबोलिम हवाईअड्डे के अधिकारियों के लिये परामर्श जारी करते हुए उन्हें कर्मचारियों से ‘‘शिष्ट’’ आचरण अपनाने का निर्देश देने को कहा है। परामर्श की पुष्टि करते हुए गोवा हवाईअड्डे के निदेशक गगन मलिक ने बताया, ‘‘कर्मचारियों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें अपना काम करना चाहिए न कि टर्मिनल पर यात्रियों के साथ सेल्फी खींचने में लगे रहना चाहिए।’’ कुछ राजनेताओं ने ट्विटर पर खान के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि अभिनेता को माफी मांगनी चाहिए। दक्षिण गोवा के पूर्व सांसद और प्रदेश भाजपा महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने ट्वीट किया, ‘‘सेलिब्रिटी होने की वजह से लोग और आपके प्रशंसक सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी लेंगे। आपका रवैया और व्यवहार बेहद निंदनीय था। आपको बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों अक्षय कुमार ने बच्चन पांडेय की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाई
दक्षिण गोवा के भाजपा महासचिव नवीन पाई रायकर ने हवाईअड्डे की घटना के बारे में ट्वीट करते हुए 2002 के हिट एंड रन मामले का संदर्भ दिया जिसमें खान का नाम आरोपी के तौर पर सामने आया था। मुंबई की अदालत ने 2002 के मामले में सलमान को बरी कर दिया था और उच्चतम न्यायालय में मामले का फैसला लंबित है। रायकर ने ट्वीट किया, ‘‘अंकल, यह गोवा में व्यवहार का तरीका नहीं है। ये मुंबई का फुटपाथ नहीं है जहां आप लोगों को अपनी कार से कुचलकर चले जाते हैं। सलमान खान आपको माफी मांगनी चाहिए।’’
Uncle, this is not the way you behave in #Goa! Yea #Mumbai ka footpath nahi hai where you crush people under your car and get away! @BeingSalmanKhan you should apologise!@Bollyhungama @ETCBollywood @bollywood_life @bollybubble @oheraldogoa @PTI_News @TOIGoaNews pic.twitter.com/qPRTp7ePtN
— NAVIN PAI RAIKAR नवीन पै रायकर (@NavinRaikar) January 28, 2020
अन्य न्यूज़