शर्मिला टैगोर को बीसीसीसी का सदस्य नियुक्त किया गया
[email protected] । Aug 27 2016 11:49AM
फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, थिएटर कार्यकर्ता अरधंति नाग और फिल्म अध्ययन से जुड़ी शिक्षाविद इरा भास्कर को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) के नये सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
नयी दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, थिएटर कार्यकर्ता अरधंति नाग और फिल्म अध्ययन से जुड़ी शिक्षाविद इरा भास्कर को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) के नये सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। बीसीसीसी टीवी कंटेंट के खिलाफ शिकायतों को सुनने वाला एक स्व-नियामक संस्था है।
जारी एक बयान के अनुसार, स्टार इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर की अध्यक्षता वाले इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फेडेरेशन (आईबीएफ) के निदेशक मंडल ने तीन वर्ष के लिए इन तीनों को नियुक्त किया है। तीन अन्य सदस्यों आईएएस अधिकारी भास्कर घोष, अभिनेत्री शबाना आजमी और पत्रकार वीर सांघवी का कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़