‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत

Shefali Jariwala
Instagram Shefali Jariwala
रेनू तिवारी । Jun 28 2025 9:17AM

मशहूर म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार देर रात उन्हें कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा।

मशहूर म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार देर रात उन्हें कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा। उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रात करीब 12:30 बजे कूपर अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: Photos | Alia Bhatt ने रीक्रिएट किया सिलसिला की रेखा का आइकॉनिक लुक, नरम गुलाबी साड़ी में एक्ट्रेस ने ढाया कहर

अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। जरीवाला को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी ने उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शेफाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, हालांकि परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: RD Burman Birth Anniversary: सुरों के सरताज थे पंचम दा, बॉलीवुड को दिए कई बेहतरीन गानें

शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी। शेफाली की अचानक मौत पर कई हस्तियों ने दुख जताया है।

गायक मीका सिंह ने कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी दोस्त जरीवाला की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान हैं। सिंह ने लिखा, ‘‘मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं। अब भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।’’

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘‘मैं यह खबर सुनकर लगे सदमे से उबर नहीं पा रही हूं... मेरा दिल टूट गया है।’’ अभिनेता अली गोनी ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली।’’ शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़