Sidhu Moosewala Death Anniversary | क्या सिद्धू मूसेवाला ने लोकप्रिय गाने '295' में अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी?

Sidhu Moosewala
Sidhu Moosewala Instagram
रेनू तिवारी । May 29 2024 5:12PM

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आज दिवंगत पंजाबी गायक की दूसरी पुण्यतिथि है। इस घटना ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी।

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आज दिवंगत पंजाबी गायक की दूसरी पुण्यतिथि है। इस घटना ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। मूसेवाला की सरेआम 24 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गिरोह के थे। दिवंगत गायक की हत्या के मामले में 34 आरोपियों का नाम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिद्धू मूसेवाला ने अपनी हत्या से पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी?

इसे भी पढ़ें: Prithviraj Kapoor Death Anniversary | पाकिस्तान में जन्मे भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए, वह सब यहां है

हार्डी संधू ने रखी अपनी बात

कुछ महीने पहले पंजाबी गायक हार्डी संधू ने यूट्यूबर राज शमनी से बातचीत में उस गाने का जिक्र किया था जिसमें सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी। सिद्धू मूसेवाला के बारे में बात करते हुए हार्डी संधू ने कहा- 'मैं उनसे सिर्फ एक बार मिला था और वो भी 1-2 मिनट के लिए। हम निकलते वक्त मिले थे। वो भी अपनी कार में थे और मैं भी अपनी कार में था। मैं पहले उनका प्रशंसक नहीं था, लेकिन फिर मैंने उनका गाना 295 सुना, जिसके बाद मैं उनका प्रशंसक बन गया।'

इसे भी पढ़ें: Panchayat Season 3 Review | आंतरिक राजनीति, धीमा रोमांस, विधायक बनाम फुलेरा, प्रह्लाद की पीड़ा, तीसरे सीजन में सबकुछ है

अभिनेता ने कहा 'उनसे ऐसी वाइब आती थी कि जो भी विचार आते थे, वही लिखते थे। उनकी आवाज और व्यक्तित्व बहुत मजबूत था। मेरा एक दोस्त है जो सिद्धू मूसेवाला का बहुत अच्छा दोस्त था। मैंने पहले उनके दो-तीन गाने सुने, जिनमें से मुझे 'सो हाई' बहुत पसंद आया। लेकिन फिर उनके सारे गाने मुझे एक जैसे लगने लगे। मैं हिप-हॉप जोन में नहीं था, मुझे समझ में नहीं आता था। हालांकि, मुझे इससे नफरत नहीं थी। इसलिए मैंने अपने दोस्त से कहा कि वह एक ही तरह के गाने करते हैं, ऐसा कब तक चलेगा। लेकिन, जब मैंने 295 सुना, तो मुझे समझ में आया कि वह बहुत बढ़िया कलाकार हैं।

 हार्डी कहते हैं- मूसेवाला बहुत अलग थे

हार्डी संधू ने कहा 'वह बहुत अलग थे। उनमें कुछ था, उन्होंने अपने गानों में भी यही बातें लिखी थीं। लास्ट राइड, जब यह हुआ, तब मैं ऑस्ट्रेलिया में था। मैंने करीब 1 महीने तक लगातार उनके गाने सुने और समझा कि उन्होंने जो लिखा है, वह सच साबित हुआ है। उनका एक गाना है जिसमें उन्होंने लिखा है - 'राइट बोनट गड्डी दे बजेया फायर' यानी कार के बोनट के राइड साइड पर आग लग गई, यह पहले से ही लिखा हुआ था और यह सच साबित हुआ।

हार्डी संधू के इस अवलोकन ने दुनिया को चौंका दिया है। YouTuber राज शमनी के कमेंट सेक्शन में कई कमेंट्स ने संधू के साथ अपनी प्रतिध्वनि की और कहा कि उनका यह दृष्टिकोण सही था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़