सितंबर में रिलीज होगी सोहेल के निर्देशन में बन रही फिल्म
सलमान खान ने बताया है कि उनके भाई अभिनेता-फिल्मकार सोहेल की अगली निर्देशकीय फिल्म ‘फ्रीकी अली’ नौ सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सलमान के अन्य भाई अरबाज नजर आने वाले हैं।
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने बताया है कि उनके भाई अभिनेता-फिल्मकार सोहेल की अगली निर्देशकीय फिल्म ‘फ्रीकी अली’ नौ सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सलमान के अन्य भाई अरबाज खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी गोल्फ खेल के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। सलमान ने फिल्म के पोस्टर की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, सोहेल खान निर्देशित ‘फ्रीकी अली’। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख की भी जानकारी दी।
फिल्म के पोस्टर की खास बात यह थी कि अंग्रेजी के अक्षरों में लिखे ‘फ्रीकी अली’ में अली के ‘एल’ को गोल्फ स्टीक की तर्ज पर दिखाया गया है। सलमान ने पोस्टर की तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘‘हेलो ब्रदर’, ‘पीकेटीडीके’, ‘पार्टनर’ और ‘जय हो’ पसंद करने वाले सभी प्रशंसकों के लिए 09–09–2016 ‘फ्रीकी फ्राइडे’ होने वाला है।’’ सोहेल (46) के निर्देशन में बनी उनकी पिछली फिल्म 2014 में आई ‘जय हो’ थी। उनके निर्देशन में बनी अन्य फिल्मों में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हेलो ब्रदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
अन्य न्यूज़