विवाद के बाद सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘पहरेदार पिया की’ बंद की

Sony TV pulls off its controversial show Pehredaar Piya Ki
[email protected] । Aug 29 2017 4:38PM

सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कहा कि वह ‘पहरेदार पिया की’ धारावाहिक का प्रसारण बंद करने जा रही है। ऐसा प्राइम टाइम से हटा कर देर रात कार्यक्रम प्रसारित करने के ‘ब्राडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंटस काउंसिल’ (बीसीसीसी) के निर्देश के बाद किया गया है।

मुंबई। सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कहा कि वह ‘पहरेदार पिया की’ धारावाहिक का प्रसारण बंद करने जा रही है। ऐसा प्राइम टाइम से हटा कर देर रात कार्यक्रम प्रसारित करने के ‘ब्राडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंटस काउंसिल’ (बीसीसीसी) के निर्देश के बाद किया गया है। पिछले महीने चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक की सामग्री को लेकर दर्शकों ने गुस्से का इजहार किया था। इसमें नौ साल का एक लड़का (अफान खान) 18 साल की एक लड़की (तेजस्वी प्रकाश) से शादी कर लेती है। कई दर्शकों ने इसे ‘बाल विवाह को बढ़ावा’ देने वाला कार्यक्रम करार दिया।

चैनल ने एक बयान में कहा है, ‘‘28 अगस्त 2017 से हम अपना कार्यक्रम ‘पहरेदार पिया की’ का टेलीविजन पर प्रसारण नहीं करेंगे। हालांकि, हम समझ सकते हैं कि इस कार्यक्रम को प्रसारित नहीं करने के निर्णय से उन लोगों के लिए निराशाजनक होगा जिनकी रचनात्मक ऊर्जा इसमें लगा हुआ है, हम (एक चैनल के तौर पर) आश्वस्त करते हैं कि अपने आगामी नये कार्यक्रमों में दर्शकों की पसंद पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।’’ दो सप्ताह पहले बीसीसीसी ने चैनल को कार्यक्रम का प्रसारण रात साढ़े आठ बजे से 10 बजे करने को कहा था ताकि छोटे बच्चे इसे ना देख सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़