सुशांत सिंह के पिता का बड़ा बयान, फरवरी में पुलिस को किया था आगाह, बेटे की जान के खतरे का था अंदेशा

 Sushant Singh father
अभिनय आकाश । Aug 3 2020 6:15PM

सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को सूचित किया था कि वह (सुशांत) खतरे में है। 14 जून को उनकी मृत्यु हो गई और मैंने उनसे मेरी 25 फरवरी की शिकायत में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर महाराष्ट्र और बिहार की पुलिस के बीच टकराव जारी है। इन सब के बीच सुशांत के पिता का बड़ा बयान सामने आया है। पहली बार मीडिया से बात करते हुए सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को सूचित किया था कि वह (सुशांत) खतरे में है। 14 जून को उनकी मृत्यु हो गई और मैंने उनसे मेरी 25 फरवरी की शिकायत में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उनकी मृत्यु के 40 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मैंने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। 

पटना एसपी को किया गया 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रविवार को पटना से मुंबई भेजे गए सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में देर रात क्वारंटीन कर दिया गया। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी। वहीं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, इस संदर्भ में पटना के आईजी साहब ने बीएमसी के चीफ को एक पत्र लिखा है। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई पहुंचे पटना SP सिटी को क्वारनटीन करने पर बोले नीतीश- जो हुआ, सही नहीं हुआ

सुशांत के खाते से पैसे नहीं ट्रांसफर हुई

इससे पहले आज मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा, बिहार पुलिस की एफआईआर में है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जांच में हमने पाया कि उनके खाते में 18 करोड़ रुपए थे, जिसमें से लगभग 4.5 करोड़ रुपए अभी भी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़