सुष्मिता सेन बनीं बुआ! भाई राजीव के घर नन्ही परी ने लिया जन्म, देखें बच्ची की पहली तस्वीर

Sushmita Sen brother Rajiv Little angel was born
रेनू तिवारी । Nov 2 2021 3:58PM

सुष्मिता सेन के बाद बच्ची के डैडी राजीव ने अस्पताल से तस्वीरें पोस्ट कीं और इसके साथ बच्ची की पहली झलक भी साझा की। तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर चारु और राजीव को फैंस, परिवार और दोस्त बधाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के  घर 1 नवंबर 2021 को एक बच्ची ने जन्म लिया। इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया पर बच्ची की बुआ  सुष्मिता सेन ने साझा किया। सुष्मिता सेन के बाद बच्ची के डैडी राजीव ने अस्पताल से तस्वीरें पोस्ट कीं और इसके साथ बच्ची की पहली झलक भी साझा की। तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर  चारु और राजीव को फैंस, परिवार और दोस्त बधाई दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान को बॉलीवुड का 'बादशाह' क्यों कहते हैं? इन 10 कारणों ने एक्टर को बनाया सिनेमा का किंग 

इससे पहले इस साल अगस्त में, चारु और राजीव अपने नए घर में हुए थे और नये घर के अंदर ही चारू की गोद भराई हुई थी। अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव और टीवी अभिनेत्री चारु ने जून 2019 में गोवा में एक भव्य शादी समारोह में शादी की। वे इस साल नवंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे । 

इसे भी पढ़ें: RRR teaser : राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की भव्य फिल्म का टीजर रिलीज

चारु ने देवों के देव...महादेव, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, लव बाय चांस, बाल वीर, कर्ण संगिनी और मेरे अंगने में सहित कई टीवी शो में काम किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़