कार एक्सीडेंट का शिकार हुआ बॉलीवुड का ये कलाकार, पत्नी की हालत भी गंभीर

tamil-actor-mano-dies-in-car-accident-in-chennai-on-diwali
रेनू तिवारी । Oct 29 2019 5:57PM

घटना के समय मानो अपनी पत्नी के साथ कार में थे कार को मानो ही चला रथे थे अचानक कार ने नियंत्रण खो दिया और कार खंबे से जा टकराई इस दुर्घटना में मानों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी को गंभीर चोटें आईं। डाक्टरो के मुताबिक पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार और अभिनेता मानो का 28 अक्टूबर को चेन्नई में एक दुखद दुर्घटना में निधन हो गया। घटना के समय मानो अपनी पत्नी के साथ कार में थे कार को मानो ही चला रथे थे अचानक कार ने नियंत्रण खो दिया और कार खंबे से जा टकराई इस दुर्घटना में मानों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी को गंभीर चोटें आईं। डाक्टरो के मुताबिक पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: एक्टर विश्व भानू ने लगाया मुस्लिम पड़ोसियों पर दिवाली नहीं मनाने का आरोप, पुलिस ने बताया गलत

उनकी पत्नी को शहर के रामचंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया। उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि वह अभी भी गंभीर अवस्था में है। मनो और उसकी पत्नी की सात साल की लड़की है। जो इस समय दोनों के साथ नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से कनेक्शन को लेकर होगी पूछताछ

मनो की असामयिक मृत्यु से इंडस्ट्री  में उनके दोस्तों और सहकर्मी को बड़ा झटका लगा है। जनसंपर्क अधिकारी जॉन ने अपने सोशल मीडिय अकाउंट पर दुर्घटना का विवरण दिया। उन्होंने लिखा, "मल्टी टैलेंटेड एक्टर #Mano Died में एक एक्सीडेंट में उनको हम सबने खो दिया। उनकी पत्नी रामचंद्र हॉस्पिटल आईसीयू में हैं। उनका इलाज चल रहा है। खबर सुनकर चौंक गए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़