नोरा फतेही का नया गाना 'छोड़ देंगे' का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

Nora Fatehi
रेनू तिवारी । Feb 2 2021 12:40PM

नोरा फतेही वास्तव में इंटरनेट की सेंसेशन बन गयी है। उनकी डांस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले वीडियो सॉन्ग की एक झलक दिखाई है।

नोरा फतेही वास्तव में इंटरनेट की सेंसेशन बन गयी है। उनकी डांस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले वीडियो सॉन्ग की एक झलक दिखाई है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। नोरा ने वीडियो सॉन्ग का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें: रश्मि रॉकेट के बाद तापसी पन्नू ने शुरू की नयी फिल्म की शूटिंग, शेयर किया पोस्टर

शेयर करते ही ये पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो गया है। गुरु रंधावा के साथ उनके आखिरी वीडियो सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' की जबरदस्त सफलता के बाद यह उम्मीद की गई थी और ये सही साबित हुआ। नोरा के सॉन्ग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब, उनका आने वाला वीडियो सॉन्ग छोड़ देंगे है जिसमें एहन भट भी हैं, दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। 

टीजर की झलक से ये एक दर्द भरा सॉन्ग लग रहा है। नोरा गाने के टीजर में रेगिस्तान में लाल पोशाक में एक तीव्र नज़र के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। उन्हें राजस्थानी लहंगे के साथ भारी गहनों को पहना हुआ है। उनके लंबे घुंघराले बाल हवा में लहरा रहे हैं। साथ ही वह कुछ कातिलाना डांस स्टेप भी करती दिखाई दे रही हैं। नोरा ने गाने के टीज़र रिलीज़ की जानकारी के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, “2 फरवरी को #ChhorDenge का टीज़र। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़