''तेरी मिट्टी'' गाने को फिल्मफेयर न मिलने से नाराज गीतकार, हमेशा के लिए अवॉर्ड शो को कहा अलविदा

teri-mitti-lyricist-manoj-muntashir-vows-to-never-attend-award-shows
रेनू तिवारी । Feb 17 2020 4:37PM

''तेरी मिट्टी में मिल जावां'' के गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अपनी नाराजगी जताई है और आरोप लगाया कि अवॉर्ड किसे मिलेगा ये पहले से ही तय होता है। गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अक ट्विट करके कहा कि मैं आज के बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनुंगा।

 बॉलीवुड में दिए गये अवॉर्ड पर हमेशा से ही सवाल उठता आया है। बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में से एक ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ (Filmfare Awards) के 65वें संस्करण का आयोजन गुवाहाटी (Guwahati) के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में 15 फरवरी को किया गया। फिल्मफेयर में इस बार चारों तरह से फिल्म गली बॉय का ही डंका बजा। फिल्म गली बॉय को 13 अवॉर्ड मिले। साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का गाना 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' सुपरहिट गानों में से एक था। लोगों ने पंजाबी सिंगर बी प्राक की आवाज में इस गाने में खूब पसंद किया गया था। इस गाने को जगह साल 2019 में न केवल बेस्ट एल्बम सॉन्ग्स में मिली थी बल्कि इस गाने को बेस्ट ट्रैक्स ऑफ द ईयर में भी शामिल रहा। फिल्मफेयर 2020 के बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी के लिए इस गाने को नॉमिनेट किया गया था। नॉमिनेट होने के बाद भी इस गाने को अवॉर्ड नहीं मिला। 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाने के बजाए डिवाइन और अंकुर तिवारी को गली बॉय के गाने अपना टाइम आएगा के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया।

इसे भी पढ़ें: नये अंदाज में दिखे रणवीर सिंह, ट्रोलर्स ने कहा- शादी के बाद बेचारे को दीपिका ने पागल कर दिया!

इस बात को लेकर 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' के गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अपनी नाराजगी जताई है और आरोप लगाया कि अवॉर्ड किसे मिलेगा ये पहले से ही तय होता है। गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अक ट्विट करके कहा कि मैं आज के बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनुंगा। उन्होंने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

इसे भी पढ़ें: LOVE AAJ KAL 3 बनाएंगे इम्तियाज अली? रणवीर-कार्तिक के लव एंगल पर होगी आधारित

उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि-

“Dear Awards... Even if I try all my life.. I won’t be able to write a better line than.. ‘Tu Kahti Thee Tera Chaand Hoon Main Aur Chaand Humesha Rahta hai’. You failed to honor the words which made millions of Indians cry and care for their motherland. It would be a great disrespect to my art if I still continue caring for you. So here I bid you a final good bye. I officially announce- I won’t attend any award show till I breathe my last. Alvida,” 


( प्रिय अवॉर्ड..... अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोश‍िश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा। आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की। इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैं ऑफ‍िश‍ियली अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आख‍िरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा। अलविदा')

मुंतशिर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी उनका समर्थन किया। गीतकार और पटकथा लेखक नीलेश मिश्रा ने ट्वीट किया, "गीतकार @manojmuntashir द्वारा उनके सुंदर गीत" मिट्टी "के बारे में इस मार्मिक नोट को पढ़ें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़