आखिरी फिल्म दिल बेचारा का वो डायलॉग जिसे सुन फैंस हुए इमोशनल, सुशांत को कर रहे याद

gg
रेनू तिवारी । Jul 6 2020 11:00PM

फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर में फिल्म से जुड़े डायलॉग भी है जिसें सुशांत की आवाज में बोला गया हैं। ये डायलॉग लोगों के दिल में घर कर गया। सुशांत की फिल्म में डायलोग है कि 'हमें जन्म कब लेना है और कब मरना है ये हम डिसाइड नहीं करते लेकिन जीना कैसे हैं ये हम चुनते हैं'।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हो गया। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इस ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर के रिलीज होते ही दिल बेचारा ट्रेंड करने लगा। सुशांत के फैंस दिल बेचारा का ट्रेलर देखकर काफी इमोशनल हो गये। सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुशांत के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, आंसू नहीं रोक पाएंगे आप

फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर में फिल्म से जुड़े डायलॉग भी है जिसें सुशांत की आवाज में बोला गया हैं। ये डायलॉग लोगों के दिल में घर कर गया। सुशांत की फिल्म में डायलोग है कि 'हमें जन्म कब लेना है और कब मरना है ये हम डिसाइड नहीं करते लेकिन जीना कैसे हैं ये हम चुनते हैं' इस डायलॉग को सुनने के बाद फैंस सुशांत को याद करते हुए इमोशन हो गये हैं अपनी फीलिंग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस कह रहे हैं कि जब सुशांत आपको ये पता था जीना-मरना हमारे हाथ में नहीं है तो आपने कैसे खुद को मार लिया आखिर क्यों सुशांत।  

इसे भी पढ़ें: नेपोटिस्म के दम पर नहीं बल्कि अपने अभिनय के दम पर रणवीर सिंह ने बनाया खुद को सुपरस्टार

यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर आखिरी फिल्म के ट्रेलर को देखकर इमोशनल हो रहे हैं। ट्रेलर में एक डायलॉग और है जिसे यूजर्स काफी शेयर कर रहे हैं। फिल्म में डायलॉग है कि 'प्यार हमें उम्मीद देता है' और 'प्यार हमारी जिंदगी बेहतर बनाता है'। सुशांत ने इतने खूबसूरत संदेश वाली फिल्म को बना कर खुद को कैसे खत्म कर दिया। हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता हैं। आखिर वो कौन सी परिस्थितियां थी जिसकी वजह से एक सुपरस्टार ने खुद को मार डाला। फैंस चाहते हैं कि जल्द ही इस बात का दुनिया के सामने लाया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़