फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज में नहीं हुयी मुश्किल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29, 2016 11:05AM
पाकिस्तानी अभिनेता की भूमिका के कारण प्रदर्शन नहीं होने देने की धमकी के कारण विवादों में फंसी करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज होने पर ठाणे जिले के कल्याण में एक थियेटर में प्रदर्शन को छोड़कर कोई परेशानी नहीं आयी।
मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेता की भूमिका के कारण प्रदर्शन नहीं होने देने की धमकी के कारण विवादों में फंसी करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज होने पर ठाणे जिले के कल्याण में एक थियेटर में प्रदर्शन को छोड़कर कोई परेशानी नहीं आयी।
हालांकि सिनेमा ऑनर्स एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इससे पहले सिंगल स्क्रीन में फिल्मों को रिलीज नहीं करने का फैसला किया था लेकिन मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी इसका प्रदर्शन हुआ। हालांकि ,मराठा संगठन शंभाजी ब्रिगेड ने फिल्म के प्रदर्शन पर कल्याण में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन किया लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़