कंगना रनौत पर ट्विटर ने लिया बड़ा ऐक्शन, एक्ट्रेस के अकाउंट के साथ किया कुछ ऐसा

Kangana Ranaut
रेनू तिवारी । Feb 4 2021 3:46PM

ट्विटर ने कंगना रनौत के दो ट्वीट को नियमों का उल्लंघन करने के कारण डिलीट कर दिया है। कंगना रनौत ने 3 फरवरी को पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद उनका ये ट्वीट वायरल हो गया।

ट्विटर ने कंगना रनौत के दो ट्वीट को नियमों का उल्लंघन करने के कारण डिलीट कर दिया है। कंगना रनौत ने 3 फरवरी को पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद उनका ये ट्वीट वायरल हो गया। कंगना रनौत ने रिहाना के उस ट्वीट पर रिप्लाई किया जिसमें रिहाना ने किसानों के मुद्दे पर बाद करने के लिए कहा था। रिहाना ने सोशल मीडिया पर सीएनएन का एक लेख शेयर करते हुए कहा कि हम किसानों के मुद्दों पर बाद क्यों नहीं कर रहे है। जिसके जवाब में कंगना रनौत ने लिखा- ''कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाहते हैं। ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें।'' 

इसे भी पढ़ें: किसानों को पॉप स्टार रिहाना ने किया समर्थन, कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब 

कंगना के इस ट्वीट के बाद कंगना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड करने लगी। कंगना ने किसानों के लिए आंतकी शब्द का प्रयोग किया जिसके बाद लोगों ने कंगना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स कंगना के अकाउंट को बैन करने की मांग कर रहे थे।

रिहाना को जवाब देन के बाद कंगना रनौत ने गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को 'खालिस्तानी' कहा दिया। दिलजीत दोसांझ ने रिहाना के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक गाना बना कर शेयर किया था। जिसके जवाब में कंगना रनौत ने कहा कि रियाना का समर्थन करने पर उन्हें 'खालिस्तानी' भी कह दिया है। इसके चलते कई ट्विटर यूजर्स ने कंगना के अकाउंट की रिपोर्टिंग करते हुए इसे बैन करने की मांग की। पिछले महीने, कंगना रनौत का खाता अस्थायी रूप से कुछ घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था। ट्वीटर पर अब यह ट्वीट उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह ट्विटर नियमों का उल्लंघन करता है। 

इसे भी पढ़ें: किसानों का समर्थन करने पर पहले मिली वाहवाही,अब ट्रोल हो रहे है ये सितारे 

अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बुधवार को फिर से ट्विटर पर भिड़ गए, जिसमें फिल्म क्वीन की अभिनेत्री ने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली रिहाना के लिए गायक-अभिनेता दोसांझ द्वारा विशेष गीत समर्पित करने की आलोचना की जिसके बाद दोसांझ ने ट्वीट कर रनौत से उन्हें बोर नहीं करने के लिए कहा। दिसंबर में पंजाब की महिला किसान को गलत पहचान कर उनके बारे में गलत टिप्पणी करने वाली कंगना को दोसांझ ने ट्विटर पर आड़े हाथों लिया था और दोनों के बीच विवाद छिड़ गया था। 

रिहाना ने मंगलवार को ट्विटर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बाधित करने की सीएनएन की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा था कि ‘‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं।’’ रिहाना द्वारा किसानों का समर्थन करने के बाद दिलजीत ने उनसे प्रभावित होकर उन्हें एक गीत समर्पित किया जिसका शीर्षक “रिरी(रिहाना)” है। यह गीत 2.16 मिनट लंबा है। इसके बाद कंगना ने दिलजीत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,“उसे भी एक-दो रुपये कमाने होंगे। तुम इसकी कब से योजना बना रहे थे। एक गीत रिलीज करने में कम से कम एक महीने का समय लगता है, और ये लिब्रू चाहते हैं कि हम यह मान लें कि यह तुरंत बनाया गया है।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़