वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ''सुई धागा'' में साथ नजर आएंगे

अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पहली बार यश राज फिल्म्स की नई फिल्म ''सुई धागा-मेड इन इंडिया'' में साथ काम करेंगे। ''दम लगा के हईशा'' का निर्देशन करने वाले शरत कटारिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
मुंबई। अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पहली बार यश राज फिल्म्स की नई फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में साथ काम करेंगे। 'दम लगा के हईशा' का निर्देशन करने वाले शरत कटारिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। धवन ने बताया, 'गांधीजी से लेकर मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं। 'सुई धागा' के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है।' अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी और यह गांधी जयंती पर साल 2018 में रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़












