टोरंटो फिल्म महोत्सव में ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को मिला पुरस्कार

vasan-bala-s-mard-ko-dard-nahin-hota-makes-history-at-toronto
[email protected] । Sep 17 2018 10:44AM

वासन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को 43 वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘ग्रोल्स व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड’ मिला है। ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ने डेविड गॉर्डन की ‘ग्रीन्स हैलोवीन’ और सैम लेविन्सन की ‘असासिनेशन नेशन’ को पछाड़ कर पहला

टोरंटो। वासन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को 43 वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘ग्रोल्स व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड’ मिला है। ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ने डेविड गॉर्डन की ‘ग्रीन्स हैलोवीन’ और सैम लेविन्सन की ‘असासिनेशन नेशन’ को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि ये दोनों फिल्में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को टीआईएफएफ के ‘मिडनाइट मैडनेस’ सेशन में प्रदर्शित किया गया। रविवार दोपहर फिल्म को पुरस्कार मिलने के बाद निर्देशक बाला ने कहा ‘‘मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘शायद मुंबई वापस जाते समय इस पर यकीन हो जाये।’’ ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में नवोदित अभिनेता अभिमन्यु दस्सानी और राधिका मदान ने अभिनय किया है। दस्सानी ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया है जो एक रोग से ग्रसित है, जिसके चलते उसे दर्द नहीं होता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़