The Great Indian Family भारत की विविधता का उत्सव, फिल्म के प्रचार के दौरान Vicky Kaushal ने की टिप्पणी

Vicky Kaushal
Instagram

अभिनेता विक्की कौशल ने कहा, 'यह (फिल्म) हमारे पारिवारिक मूल्यों, हमारी विविधता का उत्सव है। फिल्म में यह सब मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह आपको काफी हंसाएगी। इसे देखकर आपको भारतीय परिवार और संस्कृति का हिस्सा होने पर गर्व होगा।'

मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ भारत की विविधता और मूल्यों के महत्व को मनोरंजक तरीके से पेश करती है। अभिनेता कौशल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से खास बातचीत में कहा, ‘‘यह (फिल्म) हमारे पारिवारिक मूल्यों, हमारी विविधता का उत्सव है। फिल्म में यह सब मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह आपको काफी हंसाएगी। इसे देखकर आपको भारतीय परिवार और संस्कृति का हिस्सा होने पर गर्व होगा।’’

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद बदली Katrina Kaif की पसंद, खाने लगी हैं मक्खन और परांठे, Vicky Kaushal ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भारत की विविधता पर बहुत गर्व है। मुझे लगता है कि यह हमारी सबसे बड़ी विशेषता भी है। हमारे देश में हर 100 किलोमीटर पर खाना-पान, और परंपराओं में बदलवा देखने को मिल जाता है, लेकिन हमारे मूल्य और विविधता ही हमें एकजुट रखती है।’’ विजय कृष्ण आचार्य द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म भजन कुमार के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पहचान के संकट से जूझता है। भजन कुमार का किरदार विक्की कौशल ही निभा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़