द्रास की ठंड से लेकर सूरतगढ़ की धूप के बीच सूबेदार जोगिंदर सिंह की कहानी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 7 2018 3:02PM
सेवन कलर्स मोशन पिक्चर्स के तले सूबेदार जोगिन्दर सिंह की बायोपिक का मेकिंग वीडियो सामने आया है। यह एकमात्र ऐसी निर्माता कंपनी है जो स्क्रिप्ट लिखने से लेकर फिल्म
मुंबई। सेवन कलर्स मोशन पिक्चर्स के तले सूबेदार जोगिन्दर सिंह की बायोपिक का मेकिंग वीडियो सामने आया है। यह एकमात्र ऐसी निर्माता कंपनी है जो स्क्रिप्ट लिखने से लेकर फिल्म रिलीज़ करने तक का सारा बीड़ा उठाती हैं। परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की कहानी सन 1962 का भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। जब चीन ने अक्समात ही भारत पर हमला बोल दिया था तब डेल्टा कंपनी की ग्यारहवीं पलटन के कमांडर सूबेदार जोगिन्दर सिंह के इरादों को पस्त नहीं कर पाई।
इस फिल्म के निर्देशक समरजीत सिंह ने कहा है कि जोगिन्दर सिंह के जीवन की तरह इस फिल्म की शूटिंग भी काफी चुनौतीपूर्ण रही है। इसकी शूटिंग सूरतगढ़ की तपा देने वाली गर्मी से लेकर द्रास सेक्टर की कपा देने वाली ठण्ड तक में हुई हैं। इस फिल्म के टीज़र के बाद जारी किया गया मेकिंग वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
देश के शहीदों को लोग आसानी से भूल जाते है, इसी जज्बे को दर्शको में वापस लाने के लिए यह फिल्म बनायीं जा रही है। द्रास की ठंड के साथ-साथ सूरतगढ़ की चिलचिलाती धूप में भी निर्माता दल झुके नहीं। यह फिल्म विश्वभर में 06 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी। दरअसल, इस फिल्म के जरिए हम देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करेंगे।
यहां देखें पूरा वीडियो:
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












