कौन हैं फैसल फारुकी जो देते थे दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट?

 dilip kumar

दिलीप कुमार के निधन की जानकारी भी फैसल फारुकी ने ही दी थी। ऐसे में अभिनेता के निधन के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार फैसल फारुकी है कौन और उनका दिलीप कुमार से क्या रिश्ता है।

दिलीप कुमार इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए हैं। लेजेंड्री अभिनेता के निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश सदमे में है। दिलीप कुमार के निधन के कारण केंद्रीय कैबिनेट की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिलीप कुमार की तबीयत से जुड़ी हर जानकारी फैसल फारुकी देते थे।

यहां तक कि दिलीप कुमार के निधन की जानकारी भी फैसल फारुकी ने ही दी थी। ऐसे में अभिनेता के निधन के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार फैसल फारुकी है कौन और उनका दिलीप कुमार से क्या रिश्ता है।

दिलीप कुमार के प्रवक्ता हैं फैसल फारुकी

आपको बता दें कि फैसल फारुकी दिलीप कुमार के प्रवक्ता हैं। साथ ही वह माउथ शट डॉट कॉम वेबसाइट के सीईओ और फाउंडर भी हैं। उन्होंने ही दिलीप कुमार का ट्विटर से परिचय कराया था। उन्होंने बताया कि पहले तो दिलीप कुमार खुद ही पढ़ा करते थे और मुझसे रिप्लाई करने को कहते थे लेकिन जब से तबीयत खराब हुई उन्होंने पढ़ना बंद कर दिया था।

दिलीप कुमार अपने आखिरी समय तक भी फैंस से जुड़े रहे। वहीं सायरा बानो के बारे में बात करते हुए फैसल फारुकी कहते हैं कि मुझे लगता है कि जब से सायरा बानो पैदा हुई हैं उन्होंने दिलीप साहब से ही प्यार किया है। दोनों का रिश्ता एक मिसाल है।

शाम 5 बजे किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने की वजह से बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था। हालांकि तबीयत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे जाती थी लेकिन इस बार वह हिंदुजा अस्पताल से वापस नहीं आए और वहीं अपनी आखिरी सांस ली। 

दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी देते हुए फैसल फारुकी ने कहा कि शाम 5 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर फिलहाल उनके घर पहुंच गया है।    

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़