क्या सच में करण कुंद्रा से शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश या फिर पीआर स्टंट है? एक्ट्रेस की मां ने दिया जवाब

 Tejasswi Prakash
Instagram

बिग बॉस 15 के सीजन में करण कुंद्रा और तेजस्वी का प्यार परवान चढ़ा था। कपल् तीन साल से रिलेशनशिप में है। अभी हाल ही में फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा कि वे इन दोनों की शादी कब करवाएंगी, तो इस पर उनकी मां ने क्या जबाव दिया, आइए आपको बताते हैं।

रियलिटी शो बिग बॉस 15 की विनर रही तेजस्वी प्रकाश इन दिनों काफी सुर्खियों में है। टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस शो में ही एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं। शो करे दौरान दोनो के बीच मुलाकात हुई। फिर अच्छे दोस्त बनें और इसके बाद करण ने नेशनल टेलीविजन पर तेजस्वी को प्रपोज किया। इस शो के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक और लड़ाइयां देखने को मिली है। हालांकि फिर दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा था। शो के बाद भी करण और तेजस्वी रिलेशनशिप में ही रहे। हाल ही में फराह खान ने जब तेजस्वी की मम्मी से पूछा कि वह इन दोनों की शादी के बारे में क्या सोच रही हैं।

 

कहां हैं तेजस्वी के पापा?

कुकिंग रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर तेजस्वी की मम्मी को बुलाया गया। शो में तेजस्वी ने बताया कि उनके पापा विदेश चले गए थे। ऐसे में उनकी मम्मा को अकेले उन्हें और उनके भाई को पालना पड़ा। यह सब सुनकर तेजस्वी की मम्मी इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद शो की होस्ट और जज फराह खान ने तेजस्वी की मम्मा से पूछा कि वह तेजस्वी की शादी कब करवा रही हैं।

तेजस्वी की मम्मी ने दिया जवाब

इस पर तेजस्वी की मम्मी ने दिया जवाब, इस साल। इतना सुनकर तेजस्वी दंग रह जाती है। फराह, तेजस्वी को चिढ़ाते हुए उनकी मम्मा से पूछती हैं, "लड़के का नाम 'करण' ही होगा न? इस पर, तेजस्वी की मम्मा हंसते हुए कहती है, हां।  तेजस्वी अपनी मां का जवाब सुनकर हैरान रह जाती है। फिर क्या जजेज और अन्य कंटेस्टेंट्स ताली बजाने लगते हैं।

क्या ये पीआर स्टंट है?

जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो तेजस्वी और करण के फैंस काफी खुश नजर आएं। लेकिन दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि ये सब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया है। ये पीआर स्टंट है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़