'द कश्मीर फाइल्स' देखकर खूब रोई महिला, विवेक और दर्शन को दी जमकर दुआएं, बोलीं- बेटा तुम्हारा जीवन सफल हो जाए, देखें वीडियो

The Kashmir Files
प्रतिरूप फोटो

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और ऑडियंस भी इसे देखकर काफी ज्यादा भावुक हो रही है। अभिनेता दर्शन कुमार द्वारा साझा किए गए वीडियो को देखकर कोई भी भावुक हो सकता है। दर्शन कुमार और विवेक अग्निहोत्री ने महिला को सात्वना देने की कोशिश की।

मुंबई। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को देखकर एक महिला फूट-फूटकर रोने लगी और विवेक अग्निहोत्री को देखकर उनके पैर छूने लगी। जिसको देखकर विवेक अग्निहोत्री चकित हो गए और महिला को उठाने लगे। इस दौरान अपने परिवार के दर्दभरी दास्तां को सुनाते हुए महिला ने कहा कि हमारे साथ जो कुछ हुआ है, उसे आपके बगैर कोई और नहीं कर सकता है। जो ही आप आए तो मुझे लगा आपके पैर छू लूं। इस महिला का वीडियो अभिनेता दर्शन कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। 

इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट नहीं करने के आरोप पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात 

फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यू

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और ऑडियंस भी इसे देखकर काफी ज्यादा भावुक हो रही है। अभिनेता दर्शन कुमार द्वारा साझा किए गए वीडियो को देखकर कोई भी भावुक हो सकता है। दर्शन कुमार और विवेक अग्निहोत्री ने महिला को सात्वना देने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने दर्शन कुमार और विवेक अग्निहोत्री को कहा कि बेटा तुम बहुत आगे निकल जाओ। तुम्हारा जीवन सफल हो जाए। मेरा आर्शीवाद है बेटा इत्यादि।

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म साल 1990 में हुए कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों पर आधारित है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को देखकर महिला काफी ज्यादा भावुक हो जाती है और उस महिला को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे वो और उसका परिवार नरसंहार के गवाह या पीड़ित हों।

इसे भी पढ़ें: सलमान और सोनाक्षी ने सगाई के बाद की शादी, जयमाल की फोटोज हुईं वायरल

फिल्म से हटा एक सीन !

जम्मू कश्मीर की एक अदालत ने गुरुवार को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माताओं को वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना से जुड़े दृश्य दिखाने से रोक दिया है। दरअसल, वायुसेना के दिवंगत अधिकारी की पत्नी निर्मल खन्ना ने अदालत से अपने पति से संबंधित दृश्यों को फिल्म से हटाने या संशोधित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था। निर्मल खन्ना ने दावा किया था कि फिल्म में दिखाए गए दृश्य तथ्यों के विपरीत हैं। आपको बता दें कि रवि खन्ना 25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व वाले एक समूह की गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के चार कर्मियों में एक थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़