2026 Tata Punch Facelift का नया अवतार, Turbo इंजन और 6 Airbags से बनेगी सेगमेंट की बॉस.

Tata Punch Facelift
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Jan 13 2026 10:02PM

टाटा मोटर्स ने 2026 पंच फेसलिफ्ट को नए 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार होगा। इसमें 10.25-इंच की बड़ी स्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे तकनीकी रूप से ज़्यादा उन्नत बनाते हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो-एसयूवी को लेकर इंतज़ार खत्म कर दिया है। कई बार टीज़र सामने आने के बाद अब 2026 मॉडल टाटा मोटर्स ने नई टाटा पंच फेसलिफ्ट को आधिकारिक लॉन्च से पहले ही पेश कर दिया है। बता दें कि इस बार बदलाव सिर्फ़ डिज़ाइन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि केबिन, फीचर्स और इंजन ऑप्शन तक को नया रूप दिया गया है, जिससे यह कार अपने सेगमेंट में और मज़बूत दावेदार बनती दिख रही है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, 2026 पंच फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर पहले से ज़्यादा शार्प और मॉडर्न नज़र आता है। सामने की ओर नई स्लिम एलईडी डीआरएल, अपडेटेड ग्रिल और नए एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो टाटा की नई डिज़ाइन भाषा से मेल खाते हैं। साइड प्रोफाइल में इसका बॉक्सी स्टांस बरकरार रखा गया है, हालांकि नए 16-इंच अलॉय व्हील इसे थोड़ा अलग पहचान देते हैं। पीछे की ओर कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और नया बंपर कार को फ्रेश लुक देते हैं।

केबिन की बात करें तो अंदर बैठते ही बदलाव साफ महसूस होते हैं। डैशबोर्ड का लेआउट जाना-पहचाना है, लेकिन नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिस पर रोशन टाटा लोगो दिया गया है, ध्यान खींचता है। इसके अलावा ग्रे और ब्लू थीम वाली ड्यूल-टोन सीट्स और नए टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स के साथ फिज़िकल टॉगल्स दिए गए हैं, जो प्रीमियम फील बढ़ाते हैं।

फीचर्स के मामले में भी 2026 पंच पहले से कहीं आगे निकलती दिख रही है। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज़ से अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड किए गए हैं, साथ में एबीएस-ईबीडी, ईएससी, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं।

इंजन ऑप्शन को लेकर भी कंपनी ने बड़ा अपडेट दिया है। गौरतलब है कि मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ अब नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा, जिससे परफॉर्मेंस चाहने वाले ग्राहकों को नया विकल्प मिलेगा। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट भी लाइन-अप में बना रहेगा, जिससे माइलेज को प्राथमिकता देने वालों को राहत मिलेगी।

कीमत की बात करें तो शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 5.3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद यह गाड़ी सीधे तौर पर हुंडई एक्सटर, मारुति सुजुकी इग्निस, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देगी। कुल मिलाकर, अपडेटेड पंच शहरी ग्राहकों और पहली कार खरीदने वालों के लिए एक संतुलित और आकर्षक विकल्प बनकर सामने आ रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़