भगोड़े नीरव मोदी की पेंटिंग में निकला खजाना, 55 करोड़ ने हुई नीलामी

55-crore-rupees-received-by-income-tax-department-from-the-auction-of-nirav-modi-paintings
[email protected] । Mar 27 2019 12:04PM

विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई। मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रूपये बकाया है। विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली।

मुंबई। आयकर विभाग ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिग्स की मंगलवार को हुई नीलामी से 59.37 करोड़ रूपये हासिल किये। विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई। मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रूपये बकाया है। विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली।

इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी जमानत के लिये दूसरी बार अर्जी देंगे, शुक्रवार को होगी सुनवाई

इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रूपये आयेंगे। इन पेंटिग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं। मोदी इस समय लंदन की जेल में है।

इसे भी पढ़ें: MEA ने कहा, ब्रिटेन से नीरव मोदी के शीघ्र प्रत्यर्पण को लेकर काम कर रहा है भारत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़