निर्यात को बढ़ावा देकर लाखों लोगों को दे सकते हैं नौकरियां, पीयूष गोयल बोले- 10 साल बाद एक विकसित देश के साथ किया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

Piyush Goyal
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि हमने 10 साल बाद एक विकसित देश के साथ मुफ्त व्यापार समझौता किया है... अगर हम यहां निर्यात को बढ़ाएं तो हम भारत में लाखों नौजवानों को नौकरी दे सकते हैं। इससे 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है।

नयी दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता किया है। इसी संदर्भ में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर हम निर्यात को बढ़ावा दें तो लाखों लोगों को यहां पर नौकरियां दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने 10 साल बाद एक विकसित देश के साथ मुफ्त व्यापार समझौता किया है। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, पढ़ें सारी जरूरी डिटेल्स 

लाखों लोगों को मिल सकती है नौकरी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि हमने 10 साल बाद एक विकसित देश के साथ मुफ्त व्यापार समझौता किया है... अगर हम यहां निर्यात को बढ़ाएं तो हम भारत में लाखों नौजवानों को नौकरी दे सकते हैं। इससे 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि फार्मा और शिक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के साथ काम से अपार संभावनाएं पैदा होंगी। ये बहुत भी आधुनिक समझौता है जो हमें आधुनिक विश्व में काफी आगे ले जाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते की वजह से भारत में अगले 4-5 सालों में करीब 10 लाख नौकरियां पैदा हो सकती है, लेकिन अगर यह आंकड़ा आगे बढ़ता है तो आश्चर्य नहीं होगा। भारतीय छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में काम करने के लिए वर्क वीजा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार समझौते से रसोइये एवं योग प्रशिक्षकों के लिए अवसर खुलेंगे: गोयल

भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया टेक्सटाइल, चमड़ा, आभूषण और खेल उत्पादों समेत 95 फीसदी से अधिक भारतीय वस्तुओं के लिए अपने बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलियाई मंत्री डैन टेहन ने एक ऑनलाइन समारोह में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर दस्तखत किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़