Aakash Educational Services ने दीपक मेहरोत्रा को MD और CEO किया नियुक्त

Aakash Educational Services
प्रतिरूप फोटो
official facebook account

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सितंबर 2023 में अभिषेक माहेश्वरी के कंपनी से इस्तीफा देने के बाद से आकाश में सीईओ का पद रिक्त था।

नयी दिल्ली। शिक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू समूह की कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सितंबर 2023 में अभिषेक माहेश्वरी के कंपनी से इस्तीफा देने के बाद से आकाश में सीईओ का पद रिक्त था। 

इसे भी पढ़ें: Godrej Properties ने गुरुग्राम में परियोजना पेश करने के तीन दिन में बेचे 1,050 लक्जरी मकान

कंपनी ने एक बयान में कहा, मेहरोत्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है। बायजू के संस्थापक एवं चेयरमैन बायजू रविन्द्रन ने कहा, ‘‘ पियर्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में उनका व्यावसायिक कौशल व शानदार रिकॉर्ड आकाश बायजू के विकास का आगे बढ़ाने में मदद करेगा...’’ मेहरोत्रा के पास एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं) , दूरसंचार और शिक्षा क्षेत्र में काम करने का अनुभव है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़