ACTL 2022 तक जम्मू-कश्मीर के पहले माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण करेगी

ACTL to construct J&Ks first freight terminal by 2022
प्रतिरूप फोटो

एसीटीएल 2022 तक जम्मू-कश्मीर के पहले माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण करेगी।यह जमीन राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडको) द्वारा एसीटीएल को आवंटित की गई है। उसने कहा कि इसके लिए एक विशेष कंपनी(एसपीवी) एसीटीएल सांबा प्राइवेट लि. भी बना ली गई है।

नयी दिल्ली। एसोसिएटेड कंटेनर टर्मिनल्स लिमिटेड (एसीटीएल) ने शनिवार को कहा कि वह 2022 तक जम्मू-कश्मीर के पहले माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण करेगी और इसके लिए सांबा में काम चल रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि माल ढुलाई टर्मिनल का निर्माण 33.125 एकड़ क्षेत्रफल में किया जाएगा। यह जमीन राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडको) द्वारा एसीटीएल को आवंटित की गई है। उसने कहा कि इसके लिए एक विशेष कंपनी(एसपीवी) एसीटीएल सांबा प्राइवेट लि. भी बना ली गई है।

इसे भी पढ़ें: कर्ज से परेशान पूर्व मैनेजर ने रची ICICI बैंक में डकैती की साजिश, एक महिला की चाकू घोंपकर की हत्या

कंपनी ने कहा कि इस टर्मिनल केंद्र के निर्माण से पूरे क्षेत्र में माल ढुलाई और भंडारण सेवाओं में सुधार होगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी। एसीटीएल ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़