ADB ने सात जिलों में बुनियादी ढांचा विकसित करने की परियोजनाओं को दी मंजूरी

adb-approves-projects-to-develop-infrastructure-in-seven-districts

अधिकारी ने बताया कि एडीबी 1650 करोड़ रुपये देगा, जिसमें से 80 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में होगी और राज्य सरकार को 20 प्रतिशत कर्ज का भुगतान करना होगा।

अगरतला। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा के सात जिलों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 1,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एडीबी 1650 करोड़ रुपये देगा, जिसमें से 80 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में होगी और राज्य सरकार को 20 प्रतिशत कर्ज का भुगतान करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में कॉरपोरेशन बैंक जुटाएगा 5000 करोड़ रुपए

अधिकारी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि यह त्रिपुरा में अपनी तरह की पहली एडीबी सहायता प्राप्त बुनियादी ढांचा परियोजना है। परियोजनाओं से सभी जिला मुख्यालय कस्बों को आधुनिक बनाने और भविष्य में पर्यटन एवं व्यापार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।  

इसे भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में कॉरपोरेशन बैंक जुटाएगा 5000 करोड़ रुपए

अधिकारी ने बताया कि एडीबी ने शहरी विकास विभाग की ओर से जमा किए गए ढांचा गत विकास की 1,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें अगरतला को छोड़कर सात अन्य जिला मुख्यालय के कस्बों में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति ,भूमिगत जल निकासी ,भूमिगत सीवेज प्रबंधन और फुटपाथ वाली सड़कें बनाने का काम शामिल हैं। यह परियोजनाएं जिन कस्बों में विकसित की जानी हैं , उनमें खोवई ,अंबासा ,धर्मनगर ,कैलाशहर ,उदयपुर ,विश्रामगंज ,बेलोनिया शामिल हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़